
1. ओलचिकी लिपि का डिजिटल फोंट किसने बनाया है?
Who created the digital font for the Ol Chiki script?
A. रघुनाथ मुरमू (Raghunath Murmu)
B. श्याम मुर्मू (Shyam Murmu)
C. लोको बोदरा (Lako Bodra)
D. नारायण उरांव (Narayan Oraon)
2. 2025 में पद्म श्री पुरस्कार किसे मिला है?
Who is called the king of Bhinnusariya Raga, who was awarded the Padma Shri in 2025?
A) महावीर नायक / Mahavir Nayak
B) मधु मंसूरी हसमुख / Madhu Mansoori Hasmukh
C) राम दयाल मुंडा / Ram Dayal Munda
D) सभी / All of the above
3. स्वर्णरेखा नदी किस दिशा से किस दिशा की ओर जाती है?
In which direction does the Swarnrekha River flow?
a) दक्षिण दिशा से पश्चिम / South to West
b) पूर्व से लेकर पश्चिम / East to West
c) उत्तर से पश्चिम / North to West
d) पश्चिम से दक्षिण-पूर्वी दिशा / West to South-East

4. किन चट्टानों को धात्विक खनिज का भण्डार कहा जाता है?
Which rocks are referred to as the deposit of metallic minerals?
a) विन्ध्यन युगीन / Vindhyan Era
b) कुडप्पा युगीन / Cuddapah Era
c) धारवाड़ युगीन / Dharwar Era
d) इनमें से कोई नहीं / None of these
5. दलमा वन्यजीव अभ्यारण्य कितना क्षेत्र में फैला हुआ है?
How much area does the Dalma Wildlife Sanctuary cover?
a) 117 km
b) 150 km
c) 330 km
d) 193 km
6. संथाल जनजाति झारखंड के अलावा इनमें से किस राज्य में भी अत्यधिक मौजूद है?
In which state, apart from Jharkhand, are the Santhal tribe predominantly present?
a) गुजरात / Gujarat
b) केरल / Kerala
c) पश्चिम बंगाल / West Bengal
d) राजस्थान / Rajasthan
7. राज्य बनने के बाद से झारखंड के 7 मुख्यमंत्री में से उनमें से कितने भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के थे?
How many of the six Chief Ministers of Jharkhand, after it became a state, were from the Bharatiya Janata Party (BJP)?
a) 05
b) 03
c) 04
d) 06
8. किस साल में ‘मुंडा दुरंग‘ प्रकाशित हुआ था?
In which year was ‘Munda Durda’ published?
a) 1945
b) 1970
c) 1956
d) 1942
9. झारखंड को निम्नलिखित वर्षों में से किस वर्ष में रेलगाड़ी से जोड़ा गया था?
In which year was Jharkhand connected by rail?
a) 1515
b) 1960
c) 1920
d) 1862
10. झारखंड में कितनी विधानसभा सीटें हैं?
How many assembly seats are there in Jharkhand?
a) 30
b) 60
c) 72
d) 81
11. ‘अबसिव मुरडअ‘ (पहली बारिश) नामक खड़िया कविता संग्रह के लेखक कौन हैं?
Who is the author of the Kharia poetry collection titled ‘Abshiv Murda’ (First Rain)?
a) रोज केरकेट्टा / Roj Kerketta
b) पुष्पा टेटे / Pushpa Tete
c) निधाई चंद्र महतो / Nidhai Chandra Mahto
d) वंदना टेटे / Vandana Tete
12. निम्नलिखित में से किस खेल से ‘नीरज कुमार मिश्रा‘ संबंधित हैं?
Which sport is Neeraj Kumar Mishra associated with?
a) तैराकी / Swimming
b) शतरंज / Chess
c) क्रिकेट / Cricket
d) टेनिस / Tennis
13. कैथा मंदिर (रामगढ़) में सीढ़ियाँ व निचले तल्ले की खास बनावट में किसका प्रयोग किया गया है?
What material is used in the steps and lower levels of the Kaitha Temple (Ranchi)?
a) चमकीली पत्थरों / Shiny Stones
b) बलूवा पत्थरों / Balua Stones
c) लखौरी ईंटों / Lakhori Bricks
d) इनमे से सभी / All of these
14. निम्नलिखित में से कौन सा विधानसभा क्षेत्र गिरिडीह जिले के अंतर्गत आता है?
Which of the following assembly constituencies falls under Giridih district?
a) बाघमारा / Baghmara
b) सिमरीया / Simriya
c) बरहेट / Barhet
d) डुमरी / Dumri
15. झारखंड में पहली बार राष्ट्रपति शासन किस वर्ष में लागू हुआ था?
In which year was President’s Rule first imposed in Jharkhand?
a) 29 जनवरी 2009 / 29th January 2009
b) 19 जनवरी 2009 / 19th January 2009
c) 10 जनवरी 2009 / 10th January 2009
d) 12 जनवरी 2009 / 12th January 2009
16. किस साल में बोकारो को जिले का दर्जा दिया गया था?
In which year was Bokaro granted the status of a district?
a) 1981
b) 1987
c) 1991
d) 1890

17. घाटशिला औद्योगिक क्षेत्र किसके लिए प्रसिद्ध है?
The Ghatsila industrial area is famous for which industry?
a) एल्यूमिनियम उद्योग / Aluminum Industry
b) सीमेंट उद्योग / Cement Industry
c) कॉपर उद्योग / Copper Industry
d) लोहा उद्योग / Iron Industry
18. दलमा वन्यजीव अभयारण्य किस वर्ष उद्घाटन हुआ था?
In which year was the Dalma Wildlife Sanctuary inaugurated?
a) 1985
b) 1987
c) 1975
d) 2000
19. ‘गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना’ के तहत विद्यार्थियों को अधिकतम कितना कर्ज मिलेगा?
What is the maximum loan amount that students can avail under the Guruji Student Credit Card Scheme?
a) 38 लाख / 38 lakhs
b) 11 लाख / 11 lakhs
c) 15 लाख / 15 lakhs
d) 05 लाख / 5 lakhs
20. झारखंड के निम्नलिखित जनजातियों में से किसे ‘सरल कारीगर‘ के रूप में वर्गीकृत किया गया है?
Which of the following tribes of Jharkhand is classified as “Simple Artisans”?
a) बिरहोर / Birhor
b) महली / Mahali
c) उरांव / Oraon
d) संथाल / Santhal
21. धोबनी, सुरादा, केंदाडीह किस अयस्क की खानों के लिए प्रसिद्ध हैं?
Which ore mines are famous in Dhobani, Surada, and Kendadiha?
a) ईंधन तेल (Fuel oil)
b) ग्रेफाइट (Graphite)
c) ताँबा (Copper)
d) अभ्रक (Mica)
22. किस वाद्य यंत्र को “तुमदक” के नाम से जाना जाता है?
Which musical instrument is known as “Tumdak”?
a) मांदर (Mandar)
b) धमसा (Dhamasa)
c) देव – ढोल (Dev Dhol)
d) थाला ढोल (Thala Dhol)
23. कौलेश्वरी / कोलहुवा पहाड़ी किस धर्म से जुड़ा हैं?
Which religion is associated with the Koleswari/Kolhuwa hill?
a) हिन्दू (Hindu)
b) जैन (Jain)
c) बौद्ध (Buddhist)
d) सभी (All)
24. शासक पूरणमल के द्वारा किस मंदिर का निर्माण कराया गया?
Which temple was built by the ruler Puranmal?
a) जगन्नाथ मंदिर, राँची (Jagannath Temple, Ranchi)
b) शिव मंदिर, देवघर (Shiva Temple, Deoghar)
c) पहाड़ी शिव मंदिर, राँची (Hill Shiva Temple, Ranchi)
d) भद्रकाली मंदिर, चतरा (Bhadrakali Temple, Chatra)
25. अशोक ने शिलालेख – 13 में झारखण्ड क्षेत्र की चर्चा किस नाम से की है?
In Edict 13, Ashoka referred to the Jharkhand region by which name?
a) देवभूमि (Deobhumi)
b) कर्कखण्ड (Karkkhand)
c) अखड़ा भूमि (Akhada Bhumi)
d) आटवी (Atavi)
26. किसके शासन काल को ‘चेरो शासन का स्वर्ण युग‘ के रूप में जाना जाता है?
Whose reign is known as the “Golden Age of Chero Rule”?
a) आदिल शाह (Adil Shah)
b) मेदिनी राय (Medini Rai)
c) प्रताप राय (Pratap Rai)
d) सबल राय (Sabal Rai)
27. जगन्नाथ दाल को अपदस्थ कर अंग्रेजों ने किसे धालभूम का राजा बनाया था?
After deposing Jagannath Dal, who was made the king of Dhalbhum by the British?
a) सबल ढ़ाल (Sabal Dhal)
b) अर्जुन दाल (Arjun Dal)
c) महेश दत्त (Mahesh Dutt)
d) नीमू ढ़ाल (Neemu Dhal)
28. मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना की शुरूआत कब हुई ?
When was the Chief Minister Vidya Lakshmi Yojana launched?
a) 15 नवम्बर, 2011 (15th November, 2011)
b) 2 अक्टूबर, 2023 (2nd October, 2023)
c) 15 नवम्बर, 2015 (15th November, 2015)
d) 25 अगस्त, 2016 (25th August, 2016)
29. राज्यपाल के पद के लिए निम्नतम आयु सीमा क्या है?
What is the minimum age requirement for the post of Governor?
a) 21 वर्ष (21 years)
b) 35 वर्ष (35 years)
c) 30 वर्ष (30 years)
d) 40 वर्ष (40 years)
30. निम्न में कौन राज्य की सबसे छोटी प्रशासनिक ईकाई कौन है?
Which is the smallest administrative unit of the state?
a) प्रखण्ड समिति (Block Committee)
b) जिला परिषद (District Council)
c) पंचायत समिति (Panchayat Committee)
d) ग्राम पंचायत (Gram Panchayat)
31. संथालों में विनिमय विवाह को किस नाम से जाना जाता है?
What is the exchange marriage called among the Santhals?
a) इतुत बापला (Itut Bapla)
b) गोलाइटी बापला (Golaiti Bapla)
c) निर्बोलोक बापला (Nirbolok Bapla)
d) सांगा बापला (Sanga Bapla)
32. झारखंड के छऊ नृत्य के लिए किन्हें पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित नहीं किया गया है?
Who was honored with the Padma Shri Award for Jharkhand’s Chhau Dance?
a) पंडित गोपाल प्रसाद द्विवेदी (Pandit Gopal Prasad Dwivedi)
b) केदारनाथ साहू (Kedarnath Sahu)
c) सुकुमार शर्मा (Sukumar Sharma)
d) श्यामाचरण पती (Shyamacharan Pati)
33. निम्नलिखित में से कौन – सा प्रथम संथाली साहित्यिक नाटक है?
Which is the first Santhali literary play?
a) विदू चांदन (Vidu Chandan)
b) आले आतो (Aale Aato)
c) आकिल आरसी (Aakil Arci)
d) खेरवार वीर (Kherwar Veer)
34. जयंत तालुकदार किस खेल से संबंधित है?
Jayant Talukdar is associated with which sport?
a) क्रिकेट (Cricket)
b) कराटे (Karate)
c) फुटबॉल (Football)
d) तीरंदाजी (Archery)
35. केन्द्रीय ईंधन शोध संस्थान जो प्रमुख शोध संस्थानों में से एक है, की स्थापना वर्ष 1945 में किस स्थान पर हुई थी?
Where was the Central Fuel Research Institute, one of the major research institutions, established in 1945?
a) धनबाद (Dhanbad)
b) बोकारो (Bokaro)
c) राँची (Ranchi)
d) हजारीबाग (Hazaribagh)
36. निम्न में से किस क्षेत्र में काली मिट्टी पाई जाती है?
Where is black soil found in Jharkhand?
a) राँची (Ranchi)
b) हजारीबाग (Hazaribagh)
c) चाईबासा (Chaibasa)
d) राजमहल (Rajmahal)
37. किस स्थान पर स्वर्णरेखा नदी 320 फीट की ऊँचाई से गिरती है?
Where does the Swarnarekha River fall from a height of 320 feet?
a) दसम जलप्रपात (Dasam Waterfall)
b) पंच घाघ जलप्रपात (Panch Ghagh Waterfall)
c) हुंडरू जलप्रपात (Hundru Waterfall)
d) सीता जलप्रपात (Sita Waterfall)
38. पालना डैम झारखण्ड की किस नदी पर निर्मित है?
On which river is the Palna Dam built in Jharkhand?
a) स्वर्णरखा (Swarnarekha)
b) बैतरनी (Baitarani)
c) दामोदर (Damodar)
d) ब्राह्मणी (Brahmani)
39. निम्नलिखित किस स्थान पर अंग्रेजों ने जालियांवाला बाग की तर्ज पर गोलियाँ बरसाई थीं?
Where did the British fire bullets in a manner similar to Jallianwala Bagh?
a) डोम्बारी पहाड़ (Dombari Hill)
b) पारसनाथ पहाड़ (Parasnath Hill)
c) राँची (Ranchi)
d) जमको पाई (Jamko Pai)
40. झारखण्ड के कांके से होकर कौन सी रेखा गुजरती है?
Which line passes through Kanke in Jharkhand?
a) प्रधान याम्योत्तर रेखा (Prime Meridian)
b) मकर रेखा (Tropic of Capricorn)
c) कर्क रेखा (Tropic of Cancer)
d) 0 डिग्री रेखा (0-degree line)