हाल ही में किसे Women Entrepreneur Award in Sustainability से सम्मानित किया गया?
a) निधि कर / Nidhi Kar
b) अपर्णा सरेन / Aparna Saren
c) सई परांजपे / Sai Paranjape
d) प्रतिभा सत्पथी / Prativa Satpathy
उतर: a) निधि कर / Nidhi Kar

  1. पद्मपाणि लाइफ़टाइम अचीवमेंट पुरस्कार – सई परांजपे
  2. गंगाधर राष्ट्रीय पुरस्कार = प्रसिद्ध ओड़िया कवि प्रतिभा सत्पथी (2023 के लिए मिला)
  3. अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘The Presidential Medal of Freedom’ पहली बार किसी पुरुष फ़ुटबॉलर को मिला – लियोनल मेसी (Argentina)
  4. तरुण दास – सिंगापुर का मानद नागरिक पुरस्कार मिला
  5. मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2024: निशानेबाज़ मनु भाकर, चेस चैंपियन डी गुकेश, भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा-एथलीट प्रवीण कुमार
  6. उर्वसी सिन्हा – गेटर्स–कैम्ब्रिज इम्पैक्ट पुरस्कार
  7. सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2025 – Indian National Centre for Ocean Information (भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र), हैदराबाद
  8. WEF के Crystal Award से सम्मानित: डेविड बेकहम (UK के फ़ुटबॉलर), डायन वोनफस्टेनबर्ग (Belgium), रेकेन यामामोटो (जापान)
  9. गणतंत्र दिवस परेड 2025 की Top झांकी: UP, Tripura, Andhra Pradesh
    और मंत्रालय वर्ग में – जनजातीय कार्य मंत्रालय

  1. धोलावीरा का प्राचीन शहर, किस राज्य में स्थित है?
    (a) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
    (b) राजस्थान (Rajasthan)
    (c) कर्नाटक (Karnataka)
    (d) गुजरात (Gujarat)
    उत्तर: (d) गुजरात

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राचीन भारत का सबसे पुराना ग्रंथ है?
    (a) महाभाष्य (Mahabhashya)
    (b) अर्थशास्त्र (Arthashastra)
    (c) ऋग्वेद (Rigveda)
    (d) मनु स्मृति (Manu Smriti)
    उत्तर: (c) ऋग्वेद (Rigveda)

  1. किस प्रसिद्ध शासक को “द्वितीय अशोक” के नाम से जाना जाता था?
    (a) चंद्रगुप्त द्वितीय (Chandragupta II)
    (b) रूद्रदामन प्रथम (Rudradaman I)
    (c) मिलिंद (Milinda)
    (d) कनिष्क (Kanishka)
    उत्तर: (d) कनिष्क (Kanishka)

  1. दिल्ली सल्तनत के अधीन, भारत में धनवान मुसलमानों पर एक धार्मिक कर लगाया गया था। उस कर को क्या कहते थे?
    (a) फिरूज (Firuz)
    (b) मामलुक (Mamluk)
    (c) जकात (Zakat)
    (d) किस्मत (Kismat)
    उत्तर: (c) जकात (Zakat)

  1. किस युद्ध के कारण विजयनगर साम्राज्य का पतन हुआ?
    (a) रायचूर का युद्ध (Battle of Raichur)
    (b) हल्दीघाटी का युद्ध (Battle of Haldighati)
    (c) तालीकोटा का युद्ध (Battle of Talikota)
    (d) आर्कोट का युद्ध (Battle of Arcot)
    उत्तर: (c) तालीकोटा का युद्ध (Battle of Talikota)

  1. भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान, निम्नलिखित में से किस गवर्नर जनरल ने ‘डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स’ की परिकल्पना की थी?
    (a) लॉर्ड डलहौजी (Lord Dalhousie)
    (b) वॉरेन हेस्टिंग्स (Warren Hastings)
    (c) लार्ड कॉर्नवालिस (Lord Cornwallis)
    (d) लॉर्ड कैनिंग (Lord Canning)
    उत्तर: (a) लॉर्ड डलहौजी (Lord Dalhousie)

  1. भारत सरकार अधिनियम, 1935 के अंतर्गत पहली बार प्रांतीय चुनाव किस वर्ष हुए थे?
    (a) 1935
    (b) 1937
    (c) 1936
    (d) 1938
    उत्तर: (b) 1937

  1. बंगाल के निम्नलिखित स्वतंत्रता सेनानी वकीलों में से किसे देशबंधु के नाम से जाना जाता है?
    (a) चितरंजन दास (Chittaranjan Das)
    (b) दुर्गा मोहन दास (Durga Mohan Das)
    (c) बिपिन चंद्र पाल (Bipin Chandra Pal)
    (d) सतीश रंजन दास (Satish Ranjan Das)
    उत्तर: (a) चितरंजन दास (Chittaranjan Das)

  1. निम्नलिखित में से किसने ‘फॉरवर्ड ब्लॉक’ की स्थापना की थी?
    (a) मोतीलाल नेहरू (Motilal Nehru)
    (b) दादाभाई नौरोजी (Dadabhai Naoroji)
    (c) सुभाष चंद्र बोस (Subhas Chandra Bose)
    (d) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी (Surendranath Banerjee)
    उत्तर: (c) सुभाष चंद्र बोस (Subhas Chandra Bose)

  1. किस आयोग ने सरकारी सेवाओं के सभी स्तरों में ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 27% आरक्षण की सिफारिश की?
    (a) सरकारिया आयोग (Sarkaria Commission)
    (b) मंडल आयोग (Mandal Commission)
    (c) बलवंत आयोग (Balwant Commission)
    (d) कोठारी आयोग (Kothari Commission)
    उत्तर: (b) मंडल आयोग (Mandal Commission)

  1. बिना अनुमति के संसद से कितने दिनों की अनुपस्थिति के बाद कोई सांसद अयोग्य हो जाएगा?
    (a) 60 दिन (60 days)
    (b) 30 दिन (30 days)
    (c) 50 दिन (50 days)
    (d) 20 दिन (20 days)
    उत्तर: (a) 60 दिन (60 days)

  1. संसदीय प्रणाली के तहत राष्ट्रीय स्तर पर सरकार कौन चलाता है?
    (a) राष्ट्रपति और मंत्रिपरिषद (The President and the Council of Ministers)
    (b) प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद (The Prime Minister and the Council of Ministers)
    (c) प्रधानमंत्री (The Prime Minister)
    (d) राष्ट्रपति (The President)
    उत्तर: (b) प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद (The Prime Minister and the Council of Ministers)

  1. भारत के राष्ट्रपति, संसद सदस्यों की निरर्हता (disqualification) के प्रश्न पर किसके परामर्श से निर्णय लेते हैं?
    (a) उप राष्ट्रपति (Vice President)
    (b) भारत के उच्चतम न्यायालय (Supreme Court of India)
    (c) संसद (Parliament)
    (d) भारत के निर्वाचन आयोग (Election Commission of India)
    उत्तर: (d) भारत के निर्वाचन आयोग (Election Commission of India)

  1. भारत का सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court of India) कब अस्तित्व में आया?
    (a) 30 जनवरी 1935 (30 January 1935)
    (b) 26 जनवरी 1950 (26 January 1950)
    (c) 15 अगस्त 1947 (15 August 1947)
    (d) 2 अक्टूबर 1952 (2 October 1952)
    उत्तर: (b) 26 जनवरी 1950
    (वास्तविक उद्घाटन 28 जनवरी 1950 को हुआ, पर विकल्पों में सबसे उपयुक्त 26 जनवरी 1950 है।)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संवैधानिक निकाय नहीं है?
    (a) निर्वाचन आयोग (Election Commission)
    (b) नीति आयोग (NITI Aayog)
    (c) संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission)
    (d) वित्त आयोग (Finance Commission)
    उत्तर: (b) नीति आयोग (NITI Aayog)

  1. पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा भाग जिम्मेदार है?
    (a) आंतरिक कोर (Inner core)
    (b) आवरण (Mantle)
    (c) बाह्य कोर (Outer core)
    (d) भूपर्पटी (Crust)
    उत्तर: (c) बाह्य कोर (Outer core)

  1. भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान की राजधानी क्या है?
    (a) कराची (Karachi)
    (b) काठमांडू (Kathmandu)
    (c) कंधार (Kandahar)
    (d) काबुल (Kabul)
    उत्तर: (d) काबुल (Kabul)

  1. शैवाल (Algae) और लाइकेन (Lichen) किस प्रकार के वनों में पाए जाते हैं?
    (a) उष्णकटिबंधीय वर्षावन (Tropical Rain Forests)
    (b) समशीतोष्ण वन (Temperate Forests)
    (c) शंकुधारी वन (Coniferous Forests)
    (d) टुंड्रा वन (Tundra Forests)
    उत्तर: (d) टुंड्रा वन (Tundra Forests)

  1. पेप्पारा वन्यजीव अभ्यारण्य निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
    (a) तमिलनाडु (Tamil Nadu)
    (b) मेघालय (Meghalaya)
    (c) पंजाब (Punjab)
    (d) केरल (Kerala)
    उत्तर: (d) केरल (Kerala)

  1. भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में अर्थव्यवस्था के निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसकी हिस्सेदारी सबसे अधिक है?
    (a) कृषि (Agriculture)
    (b) औद्योगिक (Industrial)
    (c) विनिर्माण (Manufacturing)
    (d) सेवा (Services)
    उत्तर: (d) सेवा (Services)

  1. भारतीय अर्थव्यवस्था में बैंक दर (Bank Rate) किसके द्वारा निर्धारित की जाती है?
    (a) भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)
    (b) भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India)
    (c) भारत के वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance, India)
    (d) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India)
    उत्तर: (b) भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India)

  1. लावणी निम्नलिखित में से किस राज्य का पारंपरिक नृत्य है?
    (a) महाराष्ट्र (Maharashtra)
    (b) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
    (c) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)
    (d) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
    उत्तर: (a) महाराष्ट्र (Maharashtra)

  1. हाल ही में सौदागरी ब्लॉक प्रिंट को GI टैग मिला, यह कहाँ का है?
    (a) जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir)
    (b) अहमदाबाद (Ahmedabad)
    (c) पश्चिम बंगाल (West Bengal)
    (d) गुजरात (Gujarat)
    उत्तर: (c) पश्चिम बंगाल (West Bengal)
    (विभिन्न स्रोतों के अनुसार सौदागरी प्रिंट पश्चिम बंगाल से सम्बंधित है।)

  1. ‘द ग्रेट इंडियन नॉवेल’ किसके द्वारा लिखित है, जिसमें उन्होंने अपने व्यंग्य उपन्यास के लिए ‘महाभारत’ को एक फ्रेमवर्क के रूप में लिया है?
    (a) शशि थरूर (Shashi Tharoor)
    (b) सरोजिनी नायडू (Sarojini Naidu)
    (c) कुलदीप नैय्यर (Kuldip Nayar)
    (d) खुशवंत सिंह (Khushwant Singh)
    उत्तर: (a) शशि थरूर (Shashi Tharoor)

  1. भारत में, राष्ट्रीय मतदाता दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
    (a) 26 मार्च (26 March)
    (b) 24 फरवरी (24 February)
    (c) 27 दिसंबर (27 December)
    (d) 25 जनवरी (25 January)
    उत्तर: (d) 25 जनवरी (25 January)

  1. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (National Dairy Research Institute) कहाँ स्थित है?
    (a) करनाल (Karnal)
    (b) आनंद (Anand)
    (c) लखनऊ (Lucknow)
    (d) पालमपुर (Palampur)
    उत्तर: (a) करनाल (Karnal, Haryana)

  1. ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ किस वर्ष आरंभ की गई थी?
    (a) 2019 में (In 2019)
    (b) 2015 में (In 2015)
    (c) 2014 में (In 2014)
    (d) 2020 में (In 2020)
    उत्तर: (b) 2015 में (In 2015)

  1. कम्प्यूटर मेमोरी में, सीपीयू (CPU) तथा मुख्य मेमोरी के बीच पते को स्थानांतरित करने के लिए किस बस (BUS) का उपयोग किया जाता है?
    (a) स्टेटस बस (Status Bus)
    (b) कंट्रोल बस (Control Bus)
    (c) डेटा बस (Data Bus)
    (d) एड्रेस बस (Address Bus)
    उत्तर: (d) एड्रेस बस (Address Bus)

  1. _ एक प्रोग्राम लॉजिक का आरेखीय निरूपण है।
    (a) प्रोसेस (Process)
    (b) फ्लोचार्ट (Flowchart)
    (c) डाटा (Data)
    (d) लीजेंड (Legend)
    उत्तर: (b) फ्लोचार्ट (Flowchart)

  1. मानव शरीर द्वारा कार्बोहाइड्रेट का उपयोग किस रूप में किया जाता है?
    (a) ग्लूकोज (Glucose)
    (b) न्यूक्लियोटाइड (Nucleotide)
    (c) फाइबर (Fiber)
    (d) अमीनो अम्ल (Amino acid)
    उत्तर: (a) ग्लूकोज (Glucose)

Q1. हाल ही में किसे Women Entrepreneur Award in Sustainability से सम्मानित किया गया? (Who was awarded the Women Entrepreneur Award in Sustainability recently?)
a) निधि कर / Nidhi Kar


Q2. धोलावीरा का प्राचीन शहर, किस राज्य में स्थित है? (In which state is the ancient city of Dholavira located?)
A: गुजरात (Gujarat)


Q3. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राचीन भारत का सबसे पुराना ग्रंथ है? (Which of the following is the oldest text of Ancient India?)
A: ऋग्वेद (Rigveda)


Q4. किस प्रसिद्ध शासक को “द्वितीय अशोक” के नाम से जाना जाता था? (Which famous ruler was known as the “Second Ashoka”?)
A: कनिष्क (Kanishka)


Q5. दिल्ली सल्तनत के अधीन, धनवान मुसलमानों पर लगाए जाने वाले धार्मिक कर को क्या कहते थे? (Under the Delhi Sultanate, what was the religious tax called that was levied on wealthy Muslims?)
A: जकात (Zakat)


Q6. किस युद्ध के कारण विजयनगर साम्राज्य का पतन हुआ? (Which battle led to the downfall of the Vijayanagara Empire?)
A: तालीकोटा का युद्ध (Battle of Talikota)


Q7. ब्रिटिश शासन के दौरान ‘डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स’ की परिकल्पना किसने की थी? (During British rule, who conceived the ‘Doctrine of Lapse’?)
A: लॉर्ड डलहौजी (Lord Dalhousie)


Q8. भारत सरकार अधिनियम, 1935 के अंतर्गत पहली बार प्रांतीय चुनाव किस वर्ष हुए थे? (Under the Government of India Act, 1935, in which year were the first provincial elections held?)
A: 1937


Q9. बंगाल के किस स्वतंत्रता सेनानी वकील को देशबंधु के नाम से जाना जाता है? (Which freedom-fighter lawyer from Bengal is known as “Deshbandhu”?)
A: चितरंजन दास (Chittaranjan Das)


Q10. ‘फॉरवर्ड ब्लॉक’ की स्थापना किसने की थी? (Who founded the ‘Forward Bloc’?)
A: सुभाष चंद्र बोस (Subhas Chandra Bose)


Q11. किस आयोग ने सरकारी सेवाओं में ओबीसी के लिए 27% आरक्षण की सिफारिश की? (Which commission recommended 27% reservation for OBCs in government services?)
A: मंडल आयोग (Mandal Commission)


Q12. बिना अनुमति के संसद से कितने दिनों की अनुपस्थिति के बाद कोई सांसद अयोग्य हो जाता है? (After how many days of absence from Parliament, without permission, does an MP become disqualified?)
A: 60 दिन (60 days)


Q13. संसदीय प्रणाली में राष्ट्रीय स्तर पर सरकार कौन चलाता है? (Under a parliamentary system, who runs the government at the national level?)
A: प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद (The Prime Minister and the Council of Ministers)


Q14. संसद सदस्यों की निरर्हता (disqualification) के प्रश्न पर राष्ट्रपति किसका परामर्श लेते हैं? (On the question of disqualification of MPs, whose advice does the President seek?)
A: भारत का निर्वाचन आयोग (Election Commission of India)


Q15. भारत का सर्वोच्च न्यायालय कब अस्तित्व में आया? (When did the Supreme Court of India come into existence?)
A: 26 जनवरी 1950 (26 January 1950)


Q16. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संवैधानिक निकाय नहीं है? (Which of the following is not a constitutional body?)
A: नीति आयोग (NITI Aayog)


Q17. पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र के लिए कौन-सा भाग जिम्मेदार है? (Which part of the Earth is responsible for its magnetic field?)
A: बाह्य कोर (Outer Core)


Q18. अफगानिस्तान की राजधानी क्या है? (What is the capital of Afghanistan?)
A: काबुल (Kabul)


Q19. शैवाल (Algae) और लाइकेन (Lichen) किस प्रकार के वनों में पाए जाते हैं? (In which type of forests are algae and lichen commonly found?)
A: टुंड्रा वन (Tundra Forests)


Q20. पेप्पारा वन्यजीव अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है? (Peppara Wildlife Sanctuary is located in which state?)
A: केरल (Kerala)


Q21. भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में किस क्षेत्र का योगदान सबसे अधिक है? (Which sector has the highest share in India’s GDP?)
A: सेवा क्षेत्र (Services)


Q22. भारतीय अर्थव्यवस्था में बैंक दर (Bank Rate) कौन निर्धारित करता है? (In the Indian economy, who determines the Bank Rate?)
A: भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India)


Q23. लावणी किस राज्य का पारंपरिक नृत्य है? (Lavani is a traditional dance form of which state?)
A: महाराष्ट्र (Maharashtra)


Q24. हाल ही में GI टैग प्राप्त सौदागरी ब्लॉक प्रिंट कहाँ का है? (Recently, the Saudagari block print got a GI tag. It belongs to which place?)
A: पश्चिम बंगाल (West Bengal)


Q25. ‘The Great Indian Novel’ किसने लिखी है? (Who wrote ‘The Great Indian Novel’?)
A: शशि थरूर (Shashi Tharoor)


Q26. भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है? (In India, on which date is National Voters’ Day observed?)
A: 25 जनवरी (25 January)


Q27. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (National Dairy Research Institute) कहाँ स्थित है? (Where is the National Dairy Research Institute located?)
A: करनाल (Karnal)


Q28. ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ किस वर्ष आरंभ की गई थी? (In which year was the ‘Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana’ launched?)
A: 2015


Q29. CPU और मुख्य मेमोरी के बीच पते स्थानांतरित करने के लिए किस बस का प्रयोग होता है? (Which bus is used to transfer addresses between the CPU and main memory?)
A: एड्रेस बस (Address Bus)


Q30. एक प्रोग्राम लॉजिक का आरेखीय निरूपण क्या कहलाता है? (What is the graphical representation of a program’s logic called?)
A: फ्लोचार्ट (Flowchart)


Q31. मानव शरीर कार्बोहाइड्रेट का उपयोग किस रूप में करता है? (In what form does the human body utilize carbohydrates?)
A: ग्लूकोज (Glucose)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart
Scroll to Top