Test Your Knowledge

JHARKHAND GK

संथाल जनजाति mcqs

1 / 31

1) झारखण्ड की साक्षरता दर है:

2 / 31

2) भाषायी दृष्टि से संथाल जनजाति का संबंध इनमें से किससे है ?
(A) ऑस्ट्रो-एशियाटिक समूह से
(B) इण्डो-आर्यन समूह से
(C) द्रविड़यन समूह से
(D) इनमें से कोई नहीं

3 / 31

3) 'ओलचिकी' क्या है?
(A) संथालों की वेशषभूषा
(B) संथालों का पकवान
(C) संथाली भाषा की लिपि
(D) संथालों का त्योहार

4 / 31

4) 2011 की जनगणना के अनुसार 2001-11 के दशक के लिए झारखण्ड की पुरुष जनसंख्या की साक्षरता दर क्या है? *

5 / 31

5) शोरिया रोबस्टा नामक वृक्ष का आम नाम क्या है?
(a) साल
(c) टीक
(b) सागवान
(d) चंदन

6 / 31

6) झारखण्ड की जनजातियों की कुल जनसंख्या में संथाल जनजाति का प्रतिशत है

7 / 31

7) संथाली भाषा को किस वर्ष भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया था?
(A) 2000
(B) 2002
(C) 2004
(D) 2010

8 / 31

8) इनमें से किसे संथालों को संस्थापक पिता माना जाता है ?
(A) जतरा भगत
(B) लुगु बुरू
(C) मरांग गोमके
(D) रघुनाथ मुर्मू

9 / 31

9) संथाल जनजाति के चार हडों (वर्णों) के संबंध में निम्न में कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
(A) किस्कू हड - राजा
(B) मुरमू हड - पुजारी
(C) मरूडी हड - कृषक
(D) सोरेन हड- सेवादार



 

10 / 31

10) आदिवासी त्यौहारों में पूजित कौन-सा वृक्ष झारखण्ड का राज्य वृक्ष माना जाता है ?
(a) सखुआ
(b) सेमल
(c) गम्हार
(d) मौघा

11 / 31

11) संथाली भाषा को किस संविधान संशोधन द्वारा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया था?
(A) 90वाँ
(B) 91वाँ
(C) 92 वाँ
(D) 93 वाँ

12 / 31

12) संथाल जनजाति का संबंध है
(A) द्रविड़ समूह से
(B) प्रोटो आस्ट्रेलॉयड समूह से
(C) मुण्डारी समूह से
(D) इनमें से कोई नहीं

13 / 31

13) हिन्दी (Hindi): झारखंड की जनजातीय आबादी में संथालों का लगभग प्रतिशत कितना है?
English: What is the approximate percentage share of Santhals in the tribal population of Jharkhand?

  1. 19.86%
    B. 10.5%
    C. 31.86%
    D. 14.22%

14 / 31

14) हिन्दी (Hindi): संथाल मुख्यतः झारखंड के किस क्षेत्र में संकेन्द्रित हैं?
English: Santhals are primarily concentrated in which region of Jharkhand?

  1. दक्षिण छोटानागपुर (South Chotanagpur)
    B. कोल्हान क्षेत्र (Kolhan Region)
    C. संथाल परगना (उत्तरोत्तर पूर्वी क्षेत्र) (Santhal Pargana)
    D. पलामू प्रमंडल (Palamu Division)

15 / 31

15) झारखण्ड आने से पूर्व संथाल जनजाति का निवास पश्चिम बंगाल में था। पश्चिम बंगाल में इन्हें किस नाम से जाना जाता था?
(A) बापला
(B) ठाकुर
(C) साओतार
(D) नायक

16 / 31

16) हिन्दी (Hindi): निम्नलिखित में से कौन-सी झारखंड की जनजातियाँ द्रविड़ समूह से संबंधित हैं?
English: Which among the following tribes in Jharkhand belong to the Dravidian group?

  1. संथाल, मुंडा, हो (Santhal, Munda, Ho)
    B. उराँव, खरवार, गोंड (Oraon, Kharwar, Gond)
    C. उराँव, संथाल, हो (Oraon, Santhal, Ho)
    D. खड़िया, असुर, बिरहोर (Kharia, Asur, Birhor)

17 / 31

17) हिन्दी (Hindi): निम्नलिखित में से कौन-सी झारखंड की जनजातियाँ प्रोटो-ऑस्ट्रेलॉयड समूह का अंग मानी जाती हैं?

  1. मुंडा (Munda)
  2. हो (Ho)
  3. उराँव (Oraon)
  4. संथाल (Santhal)

English: Which of the following tribes of Jharkhand are considered part of the Proto-Australoid group?

  1. 1, 2, and 4
    B. 1 and 3 only
    C. 2 and 4 only
    D. 1, 2, 3, and 4

 

18 / 31

18) हिन्दी (Hindi): जनसंख्या की दृष्टि से, भारत में भील जनजाति के बाद दूसरी सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है?
English: In terms of population, which tribe is second in number after Bhil in India?

  1. Santhal (संथाल)
    B. Gond (गोंड)
    C. Oraon (उराँव)
    D. Munda (मुंडा)

19 / 31

19) 2011 की जनगणना के अनुसार प्रति वर्ग किलोमीटर में झारखण्ड का जनसंख्या घनत्व क्या है?
(a) 414
(b) 355
(c) 314
(d) 499

20 / 31

20) संथाल जनजाति का सर्वाधिक संकेन्द्रण है
(A) पलामू क्षेत्र में
(B) संथाल परगना क्षेत्र में
(C) कोल्हान क्षेत्र में
(D) छोटानागपुर क्षेत्र में

21 / 31

21) झारखण्ड राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या वाली जनजाति इनमें से कौन-सी है?

22 / 31

22) हिन्दी (Hindi): राजमहल पहाड़ी क्षेत्र में संथाल निवास-स्थल को क्या कहा जाता है, जिसकी स्थापना 1824 में कैप्टन टेनर के सर्वेक्षण के आधार पर हुई थी?
English: What is the local name of the Santhal habitat in the Rajmahal hill area established in 1824, based on Captain Tennar’s survey?

  1. दामिन-ए-कोह (Damin-e-Koh)
    B. पंच परगना (Panch Pargana)
    C. मान्की मुंडा क्षेत्र (Manki Munda Area)
    D. पटीदार क्षेत्र (Patidar Belt)

23 / 31

23) राजमहल पहाड़ी क्षेत्र में संथालों के निवास स्थान को किस नाम से जाना जाता है?
(A) घुमकुरिया
(B) साफाहोड़
(C) दामिन-ए-कोह
(D) अखरा

24 / 31

24) हिन्दी (Hindi): संथाली भाषा किस भाषा-परिवार से संबंधित है?
English: Santhali language belongs to which linguistic family?

  1. इंndo-आर्य (Indo-Aryan)
    B. द्रविड़ (Dravidian)
    C. ऑस्ट्रो-एशियाटिक (Austro-Asiatic)
    D. तिब्बती-बर्मी (Tibeto-Burman)

25 / 31

25) संथाल जनजाति में कितने गोत्र / किली पाये जाते हैं?
(A) 09
(B) 11
(C) 12
(D) 14

26 / 31

26) संथाली भाषा की लिपि ओलचिकी' का आविष्कार किसने किया था?
(A) डोमन साहू समीर
(B) रघुनाथ मुर्मू
(C) रामचंद्र मुर्मू
(D) गंगाधर हांसदा

27 / 31

27) राजमहल पहाड़ी क्षेत्र में संथालों के निवास स्थान को किस नाम से जाना जाता है?
(A) घुमकुरिया
(B) साफाहोड़
(C) दामिन-ए-कोह
(D) अखरा

28 / 31

28) हिन्दी (Hindi): संथालों के संस्थापक पिता (पौराणिक पूर्वज) किसे माना जाता है?
English: Who is considered the founding father (mythological ancestor) of the Santhals?

  1. लुगु बुरू (Lugu Buru)
    B. मरांग बुरू (Marang Buru)
    C. सिंगबोंगा (Singbonga)
    D. जाहेर एरा (Jaher Era)

29 / 31

29) हिन्दी (Hindi): पश्चिम बंगाल में संथाल किस नाम से जाने जाते हैं?
English: In West Bengal, Santhals are known by which name?

  1. भील (Bhil)
    B. साओतार (SaoTaar)
    C. कोल (Kol)
    D. गोंड (Gond)

30 / 31

30) संथाल जनजाति के संबंध में इनमें से कौन-सा कथन सत्य है?
(A) संथाल एक अंतर्जातीय विवाह समूह है।
(B) संथाल जनजाति में बाल विवाह की प्रथा का प्रचलन नहीं है।
(C) उपरोक्त दोनों कथन सही हैं।
(D) उपरोक्त दोनों कथन गलत हैं।

31 / 31

31) हिन्दी (Hindi): संथाल किस प्रजातीय समूह से संबंधित हैं?
English: Santhals belong to which racial group?

  1. द्रविड़ (Dravidian)
    B. मंगोलॉयड (Mongoloid)
    C. प्रोटो-ऑस्ट्रेलॉयड (Proto-Australoid)
    D. नीग्रिटो (Negrito)
Shopping Cart
Scroll to Top